जयपुर। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आज निदेशक आशीष मोदी निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर में ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई।
लॉटरी में भाग लेने वाले
कुल 3737 महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालयों के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर 84333 विद्यार्थियों के प्राप्त हुए जिनका मंगलवार को पोर्टल पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवंटन कर दिया गया।
आरएफसी की ओर से एनपीए, डिफिसेट व डिग्रिटल खाते के निपटारे के लिए एक मुश्त निपटारा योजना
भीलवाड़ा। राजस्थान वित्त निगम के भीलवाड़ा शाखा उप प्रबंधक आलोक निगम ने बताया कि राजस्थान वित्त निगम की ओर से एनपीए, डिफिसिट व डिग्रिटल खातों के निपटारे के लिए एक मुश्त निपटारा योजना 2023-24 शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से इकाई की मूल संपत्तियों के विक्रय के बाद शेष बकाया राशि के ऋण खातों का निपटारा ऋण स्वीकृत अवधि के अनुसार शेष मूल राशि का 30%, 60%, 75% एवं 85% व अन्य राशि पर किया जा सकता है। यह योजना 30 सितंबर 2024 तक लागू रहेगी ।