सहायक अभियंता और बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएचईडी के सहायक अभियंता और वरिष्ठ सहायक (बाबू) को रिश्वत लेते भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने यह जानकारी देते हुए बताया की भष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय को एक शिकायत मिली कि उसका पानी का कनेक्शन जारी करने की एवज में आरोपी सुरेश कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक कार्यालय सहायक अभियंता खंड अष्टम जयपुर दक्षिण सिविल लाइन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर द्वारा सहायक अभियंता बृज किशोर डेनवाल के नाम पर ₹60000 रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर जयपुर नगर की ब्यूरो प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार शर्मा और सहायक अभियंता बृज किशोर डेनवाल को ₹30000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विदित है कि आरोपियों ने शिकायत से पहले भी परिवादी से ₹20000 की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम