टोंक। जयपुर के सिग्नेचर क्रिकेट ग्राउंड में डॉ रूबी व इटरनल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित योर डेंटिस्ट कप अंडर 13 टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान व हरयाणा की 8 टीमो ने भाग लिया। जिसका फाइनल टोंक की ब्लेयर वोल्फ़स और जयपुर की RDYD किंग्स के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में टोंक ब्लेयर वोल्फ़स ने पहले खेलते हुए 28 ओवर्स में 139 रन बनाए।
जिसमे नायफ मोहसिन रशीद ने सर्वाधिक 48 व रिया चौधरी ने 45 रनों का योगदान दिया,29 वे ओवर में तेज बारिश के चलते मैच रोक दिया गया। एवं बारिश नही रुकने के कारण फाइनल मुकाबले के निर्णय के लिए बॉल आउट कराने का निर्णय किया गया। एवं बाल आउट में नायफ मोहसिन रशीद व सौबान अकबर ने विकट हिट करके टोंक को चेम्पियन बनाया । टीम के मैनेजर जावेद मियां
ने बताया की टूर्नामेंट में टोंक ब्लेयर वोल्फ़स के कप्तान मोहम्मद सऊद खान ने बेहतरीन आल राउंड प्रदर्शन किया एवं उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। वही नायफ को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ के तौर पर बेस्ट बैट्समेन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाज़ा गया ।