टोंक। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में एस्पायरेंशियल खंड पीपलु की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड पीपलू के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त नामित एनसीडी नर्सिंग ऑफिसर को समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे। इस हेतु उनसे संबंधित समस्त चिकित्सा संस्थानों की एनसीडी कार्यक्रम से संबंधित स्क्रीनिंग (प्रचलन के अनुसार) के इंडिकेटर की विशेष समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि आगामी माह में एनसीडी कार्यक्रम के कार्य में आवश्यक रूप से प्रगति लानी है।
सीएमएचओ डॉ. यादव ने बीसीएमओ व संस्था प्रभारियों को दैनिक रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिये। सीएमएचओ ने आवश्यक सुधार नही होने पर आवश्यक कार्यावाही करने के निर्देश दिये। जिला एनसीडी प्रकोष्ठ में कार्यरत डॉ. छगन लाल मीणा एवं विधि महाजन द्वारा एनसीडी एमओ पोर्टल एवं ब्लॉक डैशबोर्ड की आईडी से लोगइन करते हुए ब्लॉक द्वारा किस प्रकार से सुपरविजन का कार्य किया जा सकता है, उस पर विशेष चर्चा की की गई एवं समस्त चिकित्सा अधिकारियों को एनसीडी एमओ पोर्टल पर मरीजों की किस प्रकार से एग्जामिनेशन एवं ट्रीटमेंट किया जाता है वह समझाया गया। इस बैठक में बीसीएमओ टोंक ने संस्था की बिन्दुवार रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल, डॉ. कुलदीप नानू, बीपीएम टोंक जावेद अली एवं पीपलू खंड के चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।