टोंक कलेक्टर ने जिले के निवाई कस्बे में अवैध खनन की रोकथाम, कचरा निस्तारण एवं पेयजल शिकायतों की समीक्षा बैठक ली

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । टोंक जिला कलक्टर ने जिले के निवाई कस्बे में अवैध खनन की रोकथाम, शहर में कचरा निस्तारण एवं स्वच्छता, राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पास स्थित कॉलोनी में मानसून के दौरान जल भराव की समस्या एवं उपखंड में पेयजल शिकायतों के निस्तारण को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के पश्चात चौधरी कॉलोनी एवं शहर के बड़े नालों का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया को निवाई से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर अवैध खनन परिवहन को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाकों एवं नियमित मॉनिटरिंग के माध्यम से अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाए।

नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट को वार्ड वाइज कचरा निस्तारण की कार्य योजना बनाने तथा शहर की स्वच्छता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन कचरा संग्रहण सुनिश्चित हो तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पास स्थित चौधरी कॉलोनी में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या के समाधान के लिए एनएचआई एवं उपखंड प्रशासन के साथ पानी की निकासी को लेकर मौका स्थल देखा तथा एसडीओ एवं एनएचएआई के अधिकारियों को समस्या के स्थाई समाधान की योजना बनाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने विवेकानंद पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही मानसून के समय उपखंड में अधिकाधिक पौधारोपण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर बड़े नालों की साफ सफाई एवं पानी की निकासी का जायजा लिया। अधिशाषी अधिकारी को मानसून से पूर्व सभी नालों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।

मुंडिया में की रात्रि चौपाल

जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने उपखंड निवाई की ग्राम पंचायत मुंडिया में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। पेयजल व विद्युत समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। अतिक्रमण से संबंधित आई शिकायतों की जांच कर हटाने के निर्देश दिए।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/