बॉलीवुड और कपूर खानदान में शोक की लहर,राम तेरी गंगा मैली के हीरो का निधन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

मुंबई/ बॉलीवुड और कपूर खानदान(Kapoor family) में आज उस समय शोक की लहर फैल गई जब कपूर खानदान के छोटे चिराग और राम तेरी गंगा मैली(ram teri ganga maili hero) के सुपरहिट हीरो राजीव कपूर(Rajiv Kapoor) का हाल ठीक से निधन हो गया राजीव कपूर(58) को आज सवेरे अचानक हार्ड अटैक होने पर उनके बड़े भाई रणधीर कपूर उन अस्पताल लेकर गए तत्काल जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया कपूर खानदान में 1 साल में यह दूसरी दुखद घटना है इससे पूर्व इस कोरोना काल के दौरान ई कपूर खानदान ने ऋषि कपूर को खो दिया था जो राजीव कपूर के बड़े भाई थे ।

राजीव कपूर को ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह ‘एक जान हैं हम’ फिल्म में भी नजर आए थे। उन्होंने ‘प्रेम ग्रंथ’ मूवी का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में उनके भाई ऋषि कपूर लीड रोल में थे। इसके अलावा राजीव कपूर ने 1984 में आई फिल्म आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त और हम तो चले परदेस में भी एक्टिंग की थी। आखिरी बार वह 1990 में जिम्मेदार फिल्म में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।

1991 में उन्होंने हिना फिल्म का निर्देशन किया था, जबकि फिल्म के डायरेक्टर उनके भाई रणधीर कपूर थे। इसके अलावा उन्होंने 1996 में ‘प्रेमग्रंथ’ मूवी के जरिए डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया था। हालांकि यह फिल्म ज्यादा चल नहीं सकी थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। इसके बाद 1999 में उन्होंने ‘आ अब लौट चलें’ फिल्म का निर्देशन किया था। 2001 में उन्होंने आर्किटेक्ट आरती सभरवाल से शादी की थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम