मुंबई/ गायन प्रतिभाओं का सबसे बड़ा रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होने वाला है । इस ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में से एक इंडियन आइडल बनेगा लेकिन उससे पहले इस हफ्ते के होने वाले शो से एक प्रतिभागी इंडियन आइडल से बाहर होगा या होगी कौन है वह पढ़ें।
इंडियन आइडल सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को है और अभी 6 सिंगर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं । इंडियन आइडल के मेकर्स फिनाले में टॉप 5 सिंगर्स को ले जाना चाहते हैं वर्तमान टॉप सिंगर्स में पवनदीप राजन ,अरूणिता कांजीलाल, सायली कांबले ,निहाल तारों, शनमुख प्रिया और मोहम्मद दानिश है । यह सभी 6 सिंगर टॉप फाइव में जाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं और यह सप्ताह इन सभी छह सिंगर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।
सोशल मीडिया की खबरों को माने तो इस शनिवार और रविवार को होने वाले इंडियन आईडल रियलिटी शो के दौरान एक सिंगर प्रतियोगिता से बाहर होगा और वह सिंगर कौन होगा जिनमें तीन जने शामिल है वह तीन सिंगर हैं मोहम्मद दानिश ,निहाल तारों और सायली काबंले ।
इंडियन आइडल सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होगा जो पूरे 12 घंटे चलेगा इस फिनाले में फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी इनमें कुमार सानू ,उदित नारायण, अलका याग्निक, सोनू निगम ,जुबिन नौटियाल, पुराने इंडियन आइडल सीजन के कुछ विजेता सीजन के कुछ वीनस और इस सीजन 12 के टॉप 15 प्रतिभागी शामिल होंगे।