Mumbai। बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो की छवि बना चुके अभिनेता कार्तिक आर्यन (Actor Karthik Aryan) इन दिनों कोरोना संक्रमित (Corona infected) हैं और सतर्कता बरतते हुए उन्होंने स्वयं को क्वारंटीन (Quarantine) किया हुआ हैं, लेकिन इन सबके बावजूद कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़े हुए हैं।
शनिवार को उन्होंने अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम (Instagram) पर फैंस के साथ साझा की है। इसके साथ ही कार्तिक ने लिखा-‘मेरा लॉकडाउन तो हो गया, तुम्हारा नाइट कर्फ्यू तो हो!’
कार्तिक की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियां भी जमकर प्रतिक्रिया दे रही हैं, वहीं वे कार्तिक के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं। गौरतलब हैं कि 22 को अभिनेता कार्तिक आर्यन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
कोरोना संक्रमित होने से पहले कार्तिक आर्यन लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बने थे। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में अनीश बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग भी शुरू की थी।
News Topic : Actor Karthik Aryan,Corona infected, Quarantine ,Instagram