Manoj Bajpayee का खुलासा, राजनीतिक पार्टी पच्चीस साल से चुनाव लड़ने के लिए कर रहे टिकट की पेशकश

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

देश मैं हाल ही मैं राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल अभी शांत भी नहीं हुआ है और आम चुनाव 2024 के लिए खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है। इसके बाद कई बॉलीवुड सितारों के राजनीति में आने की अटकलें शुरू हो गई हैं। इस लिस्ट में सिल्वर स्क्रीन के सरदार खान यानी अभिनेता मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee ) का नाम भी शामिल है। हाल ही में ABV न्यूज़ से बातचीत में मनोज ने खुलासा किया कि पिछले 25 सालों से हर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर देती रही है।

राजनीतिक पार्टी पच्चीस साल से अफवाहें उड़ रही हैं

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्हें राजनीति में गहरी रुचि है. ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीतिक मैदान में भी अपनी ताकत दिखाएंगे। ’25 साल हो गए, जब भी चुनाव आता है तो बिहार और मेरे शहर में अफवाह फैल जाती है कि मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं। हर बार वहां से कोई न कोई मित्र मुझे फोन करके पुष्टि करता है कि क्या मनोज बाजपेयी किसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि वह भी उस संसदीय क्षेत्र में किसी न किसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. बाजपेयी ने कहा, ”मुझे उन्हें सांत्वना देनी होगी कि मैं नहीं आ रहा हूं।”

हालांकि, अभिनेता मनोज बाजपेयी ने साफ कर दिया कि वह राजनीति में शामिल नहीं होंगे. उनका कहना है कि वह एक्टिंग में ही अपना सफर आगे बढ़ाना चाहते हैं। ‘मेरा यह जन्म पूरी तरह से एक अभिनेता का है। इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स ने फिलहाल मेरा सिर्फ 25-30 फीसदी ही इस्तेमाल किया है।’ मुझे अभी भी बहुत कुछ देना है। मनोज बाजपेयी ने कहा, ”मैं इस जीवन में इसे पूरी तरह से एक्सप्लोर करना चाहता हूं।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों ये एक्टर जोराम को लेकर सुर्खियों में हैं. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में सराहना मिल चुकी है। ये फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/