बिग बॉस टेलीविजन जगत का सबसे बड़ा और फेमस रिएलिटी शो (famous reality show) बिग बॉस (Bigg Boss 15) का पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा। इन एपीसोड्स को होस्ट करने के लिए मेकर्स ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के नाम पर मुहर लगाई है।
बीते दिनों आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल (Shahnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इस शो को होस्ट करने वाले थे। इसके बाद बताया गया कि सिद्धार्थ और शहनाज नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) ही इस सीजन को होस्ट करेंगे।
लेकिन सलमान खान(Salman Khan) ने ओटीटी(OTT) के लिए शो होस्ट करने से इन्कार करने के बाद करण जौहर (Karan Johar) का नाम फाइनल किया गया है।
करण जौहर (Karan Johar) ने स्वयं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है कि वह ओटीटी पर बिग बॉस को होस्ट करेंगे। हाल ही में मेकर्स ने इस शो का प्रोमो रिलीज किया था। यह शो 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफार्म वूट (OTT Platform Voot) पर प्रसारित होगा ।