सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट Anisha V Ranja ने साझा किया कोविड-19 रिकवरी डाइट प्लान, लोग दे रहे सकारात्मक प्रतिक्रियाऐं

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट Anisha V Ranja

आजकल कोरोना महामारी से हर कोई प्रभावित हुआ है, चाहे कोई फिजिकल रूप से हो, मेंटली रूप से हो या फिर फाइनेंसली रूप हो। ऐसे समय में के लोग कोरोना वारियर के रूप में भी निकलकर सामने आए। न्यूट्रिशनिस्ट Anisha V Ranjan ने अभी हाल में अपने सोशल मीडिया पर एक डाइट प्लान साझा किया। जिसे वह कोविड-19 रिकवरी डाइट प्लान बताती हैं।

उनका कहना है कि यदि कोई कोरोना पीड़ित इस डाइट प्लान को फॉलो करता है तो निश्चित रूप से वह इस बीमारी से लड़ने में सक्षम होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यह डाइट प्लान कोई भी फॉलो कर सकता है चाहे वह कोरोना पीड़ित हो या न हो।

क्योंकि इस डाइट प्लान को अपनाने से निश्चित ही किसी भी व्यक्ति के इम्युनिटी सिस्टम में सुधार होगा और उसकी इम्युनिटी पॉवर बढ़ेगी। Anisha V Ranjan ने बताया कि जिन लोगों ने इस डाइट प्लान को फॉलो किया है, उनमें से कई लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं है।

Anisha V Ranjan एक सेलिब्रिटी नूट्रिशनिस्ट हैं जो कई सेलिब्रिटीज को अपने डाइट प्लान से फिजिकली फिट कर चुकीं हैं। अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) से लेकर बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) हो या जसलीन मथारू (Jasleen Matharu), कई सेलिब्रिटीज ने अनीशा को उनके इंस्टाग्राम anishaweightlossdiets पर धन्यवाद भी किया है।

अनीशा अपने इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों को फ्री डाइट टिप्स भी देती हैं। उनका कहना है कि वह बिना एक्सरसाइज के ही किसी भी व्यक्ति को सिर्फ डाइट से ही फिट कर सकती हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.