मुंबई/ बॉलीवुड और छोटे पर्दे की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम तथा चर्चित अभिनेता का आज हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया ।
छोटे पर्दे पर प्रसारित धारावाहिक अनुपमा के अभिनेता नितेश पांडे(51) का आज हृदय गति रुक जाने से मुबंई के इगतपुरी मे निधन हो गया। नितेश पांडे ने 1990 मे थियेटर से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और सालों से छोटे पर्दे का जाना पहचाना नाम थे ।
नितेश पांडे ने शाहरुख खान के साथ भी फिल्म ओम शांति ओम में सहायक अभिनेता का किरदार निभाया था इसके अलावा फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया तथा कई टीवी शो किए हैं ।
इनमें प्रमुख रूप से साया, अस्तित्व, एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां ,इंडिया वाली मां, हीरो, गायब, मोड ऑन और अनुपमा ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था।
नितेश पांडे अपनी दमदार आवाज के लिए भी पहचाने जाते थे उन्होंने अपना खुद का एक प्रोडक्शन हाउस खोल रखा था जिसका नाम Dream castle lroduction हां वहां पर रेडियो शॉप बनाते थे।
आखरी बार वह चर्चित शो अनुपमा में अपना किरदार निभा रहे थे अनुपमा में वह अभिनेता अनुज के दोस्त के रूप में धीरज कपूर का रोल अभिनय कर रहे थे और इस धारावाहिक में अभी भी उनका ट्रैक चल रहा था नितेश पांडे ने मुंबई के पास इगतपुरी में आज अंतिम सांस ली बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्रीज को लगातार यह दूसरा झटका है ।
इससे पहले आज सवेरे की अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय(32) साराभाई वर्सेस साराभाई फ्रेम का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था जब घूमने अपने मंगेतर के साथ जा रही थी तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्डे में जा गिरी थी इससे वैभव की मौत हो गई लेकिन उनका मंगेतर बच गया ।