मुंबई/ माया नगरी मुंबई के बांद्रा थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से पीएचडी की डिग्री लेने और उससे क्लीनिकल नौकरी हासिल करने वाली फिल्म निर्माता स्वप्ना पाटकर (swapna patker) को गिरफ्तार कर लिया है ।
शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे (Shiv Sena founder Bal Thackeray) की बायोपिक फिल्म बालकाडु (biopic film balkadu) का निर्माण करने वाली स्वप्ना पाटकर (39) इस बायोपिक फिल्म निर्माण के बाद उसके 2015 में रिलीज होने पर पाठ कर चर्चा में आई थी।
बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार पाटकर के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता गुरदीप कौर सिंह 51 ने अप्रैल में एक सीलबंद लिफाफे पाटकर की पीएचडी (PHD) की से संबंधित सहायक सेटिंग गुमनाम शुरू से प्राप्त करने के बाद 26 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी ।
इस शिकायत की जांच पड़ताल के बाद पाटकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 420 467 468 के तहत मामला दर्ज करते हुए पाटकर को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि पाठ कर 2016 से बांद्रा पश्चिम में स्थित एक प्रमुख अस्पताल में नैदानिक मनोवैज्ञानिक ( psychologist) के रूप में अभ्यास कर रही थी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार दस्तावेजों के अनुसार पाटकर का 2009 में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (chhatrapati shahuji maharaj university kanpur) द्वारा जारी किया गया पीएचडी प्रमाण पत्र वास्तव में फर्जी था और इस कथित फर्जी डिग्री का इस्तेमाल कर पाटकर कर अस्पताल में मानत सलाहकार के रूप में नियुक्ति पाने में सफल रही और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले लोगों का इलाज करती थी ।