अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमल हैरिस के सरकारी आवास के बाहर राइफल व गोला-बारूद के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी पुलिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के राजधानी वॉशिंगटन डीसी के सरकारी आवास यूएस नौसेना वेधशाला के बाहर से बुधवार को राइफल, गोला-बारूद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वॉशिंगटन मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय समय के दोपहर 12.12 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। खुफिया जानकारी के आधार पर वह टेक्सास मूल का है, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक सेंट एंटियागे का 31 साल का पाल मूरे है। उसकी गाड़ी से राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।


पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मूरे के पास एआर-15 सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 113 राउंड अवैध गोला-बारूद और पांच 30 राउंड की मैगजीन मिला है।पुलिस के अनुसार उसपर कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं जिसमें खतरनाक हथियार, राइफल या शॉटगन बाहर ले जाना, अवैध गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में गोलियों का मिलना है। खुफिया सर्विस ने बताया कि उस समय कमला हैरिस के आवास के बाहर कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा था।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.