दिल्ली। पंजाब पुलिस ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ एक्शन लिया है । पंजाब पुलिस ने पीछा करते हुए अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के इस एक्शन से अमृतपाल के खेमे में अफरा-तफरी का माहौल है।
अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया के पास से गिरफ्तार करने की सूचना है। फिलहाल पंजाब में कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए राज्य में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
आपकों जानकारी के लिए बताए की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पकड़ने से पहले पंजाब पुलिस उसके 6 साथियों की गिरफ्तारी पहले ही कर चुकी थी। अमृतपाल के इन साथियों को पुलिस ने जालंधर के शाहकोट मलसियां में पुलिस ने दबोचा था।
लेकिन इस दौरान अमृतपाल गाड़ी में बैठ अपने काफिले के साथ यहां से निकल गया था। जिसके बाद पंजाब पुलिस की कई टीमों ने अमृतपाल का पीछा करना शुरू कर दिया था।
सुरक्षा को लेकर अमृतपाल सिंह मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। साथ ही राज्य की सीमाओं पर भी अलर्ट जारी है। पंजाब पुलिस ने अपील की है कि, उसकी कार्रवाई में कोई भी दखल देने की कोशिश न करे।
पंजाब में लोग शांति बनाए रखें। घबराने की जरुरत नहीं है। सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें खुद भी अफवाह न फैलाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है और अपना काम कर रही है।
गांव में तनाव बढ़ने की स्थिति देखते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बालों की तैनाती की गई है।अमृतपाल सिंह का गांव भी पंजाब पुलिस ने सील कर दिया है। अमृतपाल सिंह पंजाब के अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है।