अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला

Azad Mohammed nab
1 Min Read

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीती देररात अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। ब्लास्ट होने के बाद भी गैस पाइप लाइन में कई घंटे तक एलपीजी गैस लीकेज होती रही। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों को दी।

सूचना मिलने पर एसडीएम गोपाल सिंह और गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद गैस लीकेज को बंद किया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम गोपाल सिंह ने कहा कि गैस पाइप लाइन में लीकेज हुई थी और हो सकता है कि लीकेज की वजह से ही ब्लास्ट हुआ हो। मगर गनीमत यह रही कि आग नहीं लगी।

एसडीएम ने कहा कि मौके पर देखा गया है कि एक मीटर से ऊपर की पाइप लाइन दबी हुई है। पास में ही एक प्लॉट है, उसके मालिक द्वारा ही गड्ढा खोदा जा रहा था। इस वजह से यह घटना हुई है। जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।उल्लेखनीय है कि पहले भी हरिद्वार में कई जगह अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट और गैस लीकेज की घटनाएं हो चुकी है।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365