अवैध मजार और निर्माण पर चला बुलडोजर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

मुंबई/ माया नगरी मुंबई मैं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी के बाद मुंबई सरकार और पुलिस ने समुंदर के बीच में बनाई गई अवैध मजार और निर्माण पर बुलडोजर चला दिया।

राज ठाकरे ने मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में अपनी राजनीतिक पार्टी का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान राज ठाकरे ने मुंबई के माहिम बे में समुद्र में बनी एक अवैध दरगाह का वीडियो शेयर किया था।

राज ठाकरे ने चेतावनी दी कि अगर एक महीने के भीतर इस अनधिकृत निर्माण को नहीं गिराया गया तो वह इसके बगल में एक गणपति मंदिर बना देंगे।

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मुसलमानों से पूछा था कि क्या वे वीडियो में दिखाई गई बातों से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि ये चीजें तब होती हैं, जब सरकार ठीक से ध्यान नहीं देती है।

उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल चहल, मुंबई पुलिस प्रमुख विवेक फनसालकर से अनुरोध करता हूं कि यदि आप अगले एक महीने के अंतराल में इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, तो हम इस अवैध दरगाह के पास सबसे बड़ा गणपति मंदिर बनाएंगे।

राज ठाकरे ने कहा की माहिम में मखदूम बाबा दरगाह के सामने समुद्र में पिछले दो से ढाई साल में अवैध रूप से इसका निर्माण किया गया है। वहां ऐसा कुछ भी नहीं था जैसा वीडियो में दिख रहा है।

मेरे पास सैटेलाइट चित्र भी हैं माहिम थाना इस जगह से ज्यादा दूर नहीं है। कोई ध्यान नहीं देता नगर निगम के कर्मचारी शहर में घूमते रहते हैं, लेकिन किसी को नजर नहीं आता। दिन के उजाले में, वे यहां दूसरा हाजी अली बना रहे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम