केन्द्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर लगाई रोक,मचा हड़कंप

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
जंगली हाथी से किसान परेशान

नई दिल्ली/ केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है और गेहूं को प्रतिबंधित सामान की सूची में शामिल कर दिया विदेश व्यापार महानिदेशालय(DGFT) मैं कल देर रात एक नोटिफिकेशन जारी कर केंद्र सरकार के गेहूं के निर्यात पर रोक की जानकारी दी है।

गेंहू निर्यात पर रोक लगाने के पीछे सरकार का उद्देश्य गेहूं के दामों में जबरदस्त तेजी आना माना जा रहा है बताया जाता है कि निर्यात पर रोक के तहत जिन ऑर्डर के लिए 13 मई से पहले लेटर आफ क्रेडिट जारी हो चुका है उसका निर्यात करने की अनुमति होगी यह छूट दी गई है।

सरकार ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि गेहूं का निर्यात उन देशों के लिए संभव होगा जिनके लिए भारत सरकार अनुमति देगी इसके साथ ही सरकार ने नोटिफिकेशन में कहा है कि भारत सरकार देश में पड़ोसी देशों और ने विकासशील देशों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबंध है।

रूस यूक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक बाजार में गेहूं किधर बहुत तेजी से बढ़ रही है रूस और यूक्रेन गेहूं के बड़े उत्पादक देश है और युद्ध के कारण इन देशों में आपूर्ति बाधित हुई है गेहूं की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमतें लगभग 40% बढ़ चुकी है और वहीं घरेलू बाजार में भी गेहूं और आटा भी महंगा हुआ है।

अगर सरकार के खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इसलिए मां अप्रैल में गेहूं और आटा की महंगाई दर 9.59% रही है यह मार्च की 7.77% किधर से अधिक है जबकि गेहूं की सरकारी खरीद में करीब 55% की गिरावट दर्ज की गई है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम