दिल्ली/ उत्पाद विभाग ने भाजपा के नेता और विधायक के देवर को उसके साथी सहित शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर आगे शराब बरामद की है इस घटना के बाद से क्षेत्र में भाजपा के खिलाफ माहौल गर्मा गया है।
घटना बिहार के गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव का है यहां उत्पाद विभाग अधीक्षक राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि एक करता कर में शराब तस्करी की जा रही है।
इस सूचना पर टीम लगाकर चेकिंग शुरू की गई चेकिंग के दौरान ही यादवपुर से गोपालगंज की ओर आ रही है केट कर को चेक किया तो चेकिंग के दौरान देसी शराब की खेप मिली जिसे जप्त कर ख्वाजा निवासी अशोक सिंह और उसके साथी हरिकेश शाहपुर गिरफ्तार किया बताया जाता है कि गिरफ्तार अशोक सिंह गोपालगंज सदस्य विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक कुसुम देवी का देवर है कुसुम सिंह के पति दिवंगत सुभाष सिंह जी विधायक और पूर्व मंत्री रहे हैं और उनके निधन के बाद उनकी परंपरागत सीट ख्वाजेपुर से कुसुम सिंह विधायक बनी थी ।
बताया जाता है कि अशोक सिंह स्वयं भी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है और वर्तमान में उनकी पत्नी ख्वाजेपुर पंचायत की मुखिया है ।। अशोक सिंह पर शराब तस्करी का आप पहली बार नहीं लगा है ।
इससे पहले भी गोपालगंज की सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने भी अशोक सिंह को विरासत में लेकर पूछताछ की थी उसे समय भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर खूब हल्ला मचा था अब उन्हें एक बार फिर से गिरफ्तार किया गया है इसको लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है ।