नई दिल्ली / भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से जुडे़ विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की।
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने गडकरी को संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में राजमार्गों को लेकर दी गयी सौगातों के संबध में आभार व्यक्त करते हुये संसदीय क्षेत्र में वर्तमान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में चर्चा की तथा
संसदीय क्षेत्र के लिये आवश्यक केन्द्रीय अवसरंचना निधि की सड़क, अण्डरपास एवं ऑवरब्रिज व सर्विस रोड़ व स्लीप लेन के निर्माण आदी के बारे में भी अवगत करवाया, जिस पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सकारात्मक कार्य क्रियान्यवयन के लिये अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।