केन्द्र सरकार अगले 3 माह में बंद करेगी टोल नाके,कारो में 6 एयरबैग जरूरी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल नाका पेट्रोल वसूली को केंद्र सरकार ने गलत माना है और अगले 3 माह में केंद्र सरकार इन टोल नाकों को बंद करने का निर्णय लिया है इसके साथ ही सरकार ने अब बनने वाले चार पहिया वाहनों में छह एयर बैग होने की अनिवार्यता को भी अनिवार्य करने का फैसला लिया है ।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल लोकसभा में एक बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले 3 महीनों के अंदर कई अवैध टोल नाके को बंद करने जा रही है गडकरी ने कहा कि देश में 60 किलोमीटर से कम दूरी के बीच में टोल नाका नहीं हो सकता लेकिन कहीं राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऐसे टोला के चल रहे हैं उन्होंने कहा कि आज मैं सदन को भरोसा दिलाता हूं कि ऐसे सभी टोल नाके सरकार अगले 3 महीने के अंदर बंद करने जा रही है क्योंकि यह गलत काम है और उसे टोल नाके चलाना अवैध है।Central government will close toll block in next 3 months, 6 airbags required in cars

नई सड़कें और नए राजमार्ग बनने से कई गांव की दूरी के बीच में टोल नाके आते हैं और ऐसे में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बहुत कम दूरी पर जाने के लिए भी इन टोल नाकों पर टोल चुकाना पड़ता है इस समस्या के समाधान पर सदन में हाय सुझाव को मानते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अब आधार कार्ड के हिसाब से उस क्षेत्र के लोगों को पास जारी करेगी ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सदन सदन को बताया कि देश में सड़क सुरक्षा को बढ़ा बहुत जरूरी है और सरकार इस दिशा में कदम उठाते हुए फैसला लिया है कि अब देश में कोई भी गाड़ी बनेगी तो उसमें 6 एयरवेज होना अनिवार्य होगा तथा इसके साथ ही रोड इंजीनियरिंग को सुधारने पर भी हम काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि अभी दुनिया मे होने वाले सडक हादसो मे से 11% सड़क हादसे भारत में होते हैं और हर साल करीब 5 लाख से अधिक मौतें सड़क दुर्घटना में शिकार होते हैं और करीब डेढ़ लाख लोग हर साल सड़क हादसों में मरते हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम