कक्षा 3 की छात्रा से स्कूल के ही कक्षा 6 व 7 के छात्रों ने किया गैंगरेप, हत्या

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

dehli । सोशल मीडिया और सोशल मीडिया पर उपलब्ध पोर्न फिल्मों के कारण महिला अत्याचार विशेष कर गैंगरेप और बलात्कार की घटनाएं बड़ी है। युवा पीढ़ी इस दलदल में जा रही है युवा पीढ़ी तो युवा पीढ़ी बच्चे तक भी इससे अछूते नहीं है । युवतियों, किशोरियों और महिलाओं से गैंगरेप व बलात्कार जैसी घटनाएं तो आप अक्सर सुनते और पढ़ते हैं लेकिन एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे पढ़कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे । कक्षा 3 में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा से उसी की स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 और कक्षा 7 के छात्रो ने गैंगरेप किया और अपना राजफाश होने के डर  से छात्रा की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया ।

यह दिल दहला देने वाली घटना देश के आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले की है पुलिस के अनुसार नांदयाल जिले मैं स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 वर्षीय छात्रा 7 जुलाई को शाम को पगड़ियाल स्थित एक पार्क में खेल रही थी इसी दौरान इस पार्क में बैठे तीन बालको ने छात्रा को खेलने के बहाने एक सुनसान जगह ले गए। छात्रा ने भी उन बालकों की बात मान ली क्योंकि तीनों बालक उसी की स्कूल में पढ़ते हैं इनमें से दो बालक कक्षा 6 में पढ़ते थे और एक कक्षा 7 में  पहचान के छात्र होने से बालिका उनके साथ चली गई। तीनों बालको ने अपनी पूर्व योजना के अनुसार सुनसान जगह देखकर बालिका के साथ गैंगरेप किया।

घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बालकों के दिमाग में आया की बालिका ने अपने घर जाकर अगर उसने माता-पिता को बता दिया तो उनकी पोल खुल जाएगी इस डर से तीनों बालकों ने मिलकर बालिका की हत्या कर दी और लाश को पास ही स्थित एक नहर में फेंक दिया और घर आ गए । इधर बालिका जब रात होने पर घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू करते हुए अपने परिचितों दोस्तों के यहां तलाश की लेकिन उसका पता नहीं मिलने पर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी ।।

पुलिस ने इस सूचना के बाद संभावित ठिकानों के पर तलाशी के साथ ही कृष्णा नदी के बैकवॉटर में सर्च ऑपरेशन चलाया तथा स्निफर डॉग्स (खोजी कुत्ते) की मदद ली तथा गांव के ही तीन बालकों का व्यवहार संदिग्ध लगा तब तीनों को थाने लाकर अलग-अलग सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों बालकों में से एक ने स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप करने और उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली इस खुलासे के बाद तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है इनमें से दो बालक जिनकी उम्र 12 साल है और कक्षा 6 में पढ़ते हैं पता एक 13 साल का बालक कक्षा 7 में इस छात्रा की स्कूल में पढता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम