नई दिल्ली/ चीन में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है और हालात बहुत गंभीर है चीन में कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट BF.7 से संक्रमित 5 रोगी भी भारत में मिले हैं लेकिन भारत में खतरे की कोई बात नहीं है और क्या सावधानियां बरतनी है आइए जानते हैं।
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने जिस तरह से तबाही मचाई थी उसी तरह से अब चीन में कोरोना से तबाही मच रही है और पूरी तरह से करो ना का ओमिक्रोन वेरिएंट BF.7 खतरनाक साबित हो रहा है और इस वेरिएंट के 5 रोगी भी भारत में पाए गए हैं।
इनमें गुजरात के तीन मामले और ओडिशा से दो मामले सामने आए हैं इनकी पुष्टि हुई है इन पर स्वास्थ्य मंत्रालय की पूरी तरह से नजर है और समुचित उपचार एवं परीक्षण चल रहा है अब भारत में भी कोरोनावायरस इन कतरा है या नहीं इसको लेकर एम्स (AIMMS) नई दिल्ली के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया के अनुसार ओमिक्रोन वेरिएंट BF.7 पिक्स ऑफ वैरीअंट है और इसमें प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने की ताकत है।
वैक्सिंग लेने के बाद भी शख्स इस वैरीअंट की चपेट में आ सकता है लेकिन इस केस की गंभीरता कम रहेगी भारत में इस नए वैरीअंट से डरने की जरूरत नहीं है और लोगों को किसी भी तरह का पैनिक तथा चिंतित नहीं होना चाहिए।
केवल सावधानी बरतने की जरूरत है कोविड गाइडलाइन का पालन हो भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे बाहर जाते समय मास्क लगाकर रखें भारत में लोगों की ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ इम्यूनिटी मजबूत है इसलिए स्थिति गंभीर नहीं बनेगी ऐसा लगता है और भारत में ज्यादातर लोगों को वैक्सीन की दोनों दोस्त भी लग चुकी है और कईयों ने तो बूस्टर डोज भी लगवा ली है।
इसलिए भारत में ज्यादा हालत बिगड़ने की संभावना नहीं है चीन में हालात इतने बिगड़े की वहां पर लोगों को अधिवेशन नहीं लगी है उनको जो वैक्सीन है वह भी दूसरे टीमों के मुकाबले कम असरदार है इसलिए वहां तेज से संक्रमण फैल रहा है।