राष्ट्रपति चुनाव- द्रोपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना तय, मतदान सम्पन्न, मतगणना 21 को क्राॅस वोंटिग

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ देश के 15 राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है और मतगणना 21 जुलाई को होगी तभी स्पष्ट हो पाएगा कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन है लेकिन आज हुए मतदान में क्रॉस वोटिंग की खबरों और मतों की वैल्यू और रुझान से द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है ?

देश के 15वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज सभी सांसदों ने और राज्यों में सभी विधायकों ने अपने मत के मताधिकार का प्रयोग किया है। सूत्रों के अनुसार मतदान में कई राज्यों में क्राॅस वोटिंग होने के भी समाचार हैं गुजरात में एनसीपी के विधायक कांधल जडेजा ओडिशा में कांग्रेस विधायक मुकिम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव और शहाजिल इस्लाम ने क्रॉस वोटिंग करते हुए एनडीए उम्मीदवार द्रोपती मुर्मू के पक्ष में मतदान किया है । इसी तरह और भी कुछ राज्यों में क्रॉस वोटिंग होने की खबरें जिसका फायदा द्रौपदी मुर्मू को मिलने वाला है ?

द्रौपदी मुर्मू की जीत क्यों तय

भाजपा ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए जब 21 जून को द्रोपति मुर्मू को एनडीए की ओर से प्रत्याशी घोषित किया था तब एनडीए के खाते में 5,63,825 मत वैल्यू के साथ मत यानी कि करीब 52% मत मुर्मू के पास थे और विपक्षी दलों( यूपीए) ने मिलकर जब यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार घोषित किया तब सिन्हा के साथ 480 748 वैल्यू के मत थे अर्थात 44% मत सिन्हा के पास माने जा रहे । लेकिन बीते करीब 28 दिनों में कई गैर एनडीए दल द्वारा मुर्मू के समर्थन में आने से मुर्मू को निर्णायक बढ़त मिल गई । मतदान में आज अगर सभी सांसद और सभी राज्यों के विधायकों के मत वैल्यू10,86,431 मत पडे हैं तो करीब6.60 लाख मत वेल्यू मत द्रोपदी मुर्मू को मिलेंगे जो की 61% होंगे । जीत के लिए 5,40,065 मत चाहिए ।

NDA के पास द्रोपदी मुर्मू को मिलने वाले संभावित मत

भाजपा- 5,58,036

बीजेडी- 0,31686

एआईएडीएमके- 14940

वाईएसआर-45799

जेडीयू- 22601

अन्य- 14940 

इसके अलावा शिवसेना (उद्वव ठाकरे वाली) शिवसेना (शिंदे ) जेडीएस बीएसपी जेएमएम अकाली दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मत भी द्रौपदी मुर्मू को मिलने की संभावना है ।

यूपीए के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को मिलने वाले संभावित मत

कांग्रेस- 1,47,378

डीएमके – 45896

टीआरएस-70560

टीसीएस-58632

एसपी- 27638

एएपी- 21308

इसके अलावा एनसीपी आरजेडी सीपीआई सीपीआई(M) ए आई एम आई एम के मत भी यशवंत सिन्हा को मिलने की संभावना है।

देश का 15 राष्ट्रपति आखिर कौन होगा यह तो 21 जुलाई को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम