नई दिल्ली/ नोएडा में एक दवाई बनाने वाली कंपनी में अभी सवेरे भीषण आग लग गई है। कंपनी मैनेजमेंट की ओर से फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची हैं। दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग बढ़ती जा रही है। पुलिस ने कंपनी के आसपास की दूसरी फैक्ट्रियों को भी खाली करवा लिया है। कंपनी में कुछ कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रो मुताबिक नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में सेक्टर-59 की दवा निर्माता कंपनी जुब्लीयंट लाइफ साइंस में भीषण आग लगी है। एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। कंपनी में कुछ कर्मचारियों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हालात को काबू करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। करीब 2 घंटों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबूपाने के प्रयास जारी थे ।