कानपुर । आखिर वही हुआ जो सोचा और आकंलन लगाया जा रहा थी यूपी सीमा मे घुसने के साथ ही गैंगस्टर मास्टर माइंड विकास दुबे का एनकाउन्टर होगा और वही हुआ आज थडके बडे कानपुर ले जाते समय कानपुर सीमा मे घुसते ही पुलिस से भागने और हथियार छीनने के प्रयास मे विकास दुबे का एसटीएफ ने एनकाउन्टर कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है ।
फिलहाल यूपी सरकार और पुलिस ने इसकी अधिकृत तौर पर पुष्टि नही है की है । सूत्रो के अनुसार इस एसटीएफ मध्य प्रदेश सेविकास दुबे को लेकर कानपुर जा रही थी की एसटीएफ के काफिले की गाड़ी आज सुबह कानपुर टोल प्लाजा से करीब 25 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
बताया जा रहा है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई उस समय विकास दुबे भाग निकला घटनास्थल से 7-8 किलोमीटर की दूरी पर विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है और एसटीएफ ने फायरिंग जिससे धिकास दुबे मारा गया । विकास दुबे को स्ट्रेचर पर लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में लाया गया है।
कल दुबे ने चली थी चाल आज…
विदित है की कल पुलिस ने विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन मे महाकाल मंदिर से पकडा था । विकास दुबे ने अपने एनकाउन्टर के डर से चाल चलते हुए मंदिर मे गया और सूचना कराई ताकि पुलिस मंदिन मे फायरिंग न करे । आज पुलिस ने बडे ही तरीके से सार दर्द बने और 8 पुलिस अधिकारारो व जवानो के हत्यारे को ठिकाने लगा बदला ले ही लिया ।