गीजर ने ली दो दंपत्ति की जान,बाथरूम मे गीजर है तो रहे सावधान

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

मुंबई/ आजकल बढ़ती सुख-सुविधाओं को ज्यादा तवज्जो दी जाती है यह सुख सुविधाएं कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है इसी तरह एक घटना का मामला सामने आया जब सुख सुविधा के लिए बाथरूम में गर्म पानी के लिए लगाए गए गीजर दो दंपति की मौत का कारण बन गए और दो परिवारों को उतार दिया। होली के दिन इस तरह की घटना मायानगरी मुंबई और गाजियाबाद में घटित हुई.

मुंबई के घाटकोपर स्थित कुकरेजा टावर में किराए पर रहने वाले दीपक शाह(40) और टीना शाह(35) से अपने परिवार के साथ रहते थे होली के दिन परिवार के साथ कॉलोनी में ही उन्होंने जमकर होली खेली और होली खेलने के बाद दोनों दंपत्ति नहाने के लिए गरम पानी के लिए किधर चालू कर बाथरूम में गए.

काफी देर तक जब दोनों नहीं निकले तो पड़ोसियों और कॉलोनी वालों नेपुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों अचेत अवस्था में बड़े मिले इस पर परिवार और पड़ोसियों ने मिलकर दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया चिकित्सकों के अनुसार दंपति की मौत गीजर की गैस लीक होने से दम घुटने के कारण हुई है.

इसी तरह दूसरी घटना गाजियाबाद में घटित हुई जहां मुरादनगर के अग्रसेन बिहार में रहने वाले(40) उनकी पत्नी शिल्पी(36) भी होली खेलने के बाद नहाने के लिए दोनों दंपति गीजर चालू कर बाथरूम में और काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो उनके बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा बड़ी मुश्किल से खोला और देखा तो वह दोनों बेहोश पड़े हुए थे.

इस पर बच्चों ने तत्काल पड़ोसियों को और कॉलोनी वालों को सूचना दी इस पर मौके पर पहुंचे पड़ोसी और कॉलोनी वालों ने मिलकर दोनों को तुरंत गाजियाबाद शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया

अपील

सर्दियों में अक्सर लोग गर्म पानी की कली गीजर का इस्तेमाल करते हैं और पिछले कुछ समय से जीता से गैस में रिसाव होने की घटना से मौतें होने की खबरें सामने आई है फिर भी लोग सबक नहीं लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं .

हमारी आप से अपील है कि एक छोटी सी शुभ जानलेवा साबित हो सकती है इसलिए आप जब भी बाथरूम में जीजा चालू कर बाल्टी में गर्म पानी भरे तो बाथरूम का दरवाजा खुला रखें अक्षर बाथरूम में दो प्रकार के गीजर लगे रहते हैं जिनमें एक होता है गैस सिलेंडर से चलने वाला और दूसरा होता है.

बिजली से चलने वाला अगर आपने भी घर में किचन लगवा रखा है तो सावधानी जरूर करते हैं गैस सिलेंडर से चलने वाले किधर में गैस रिसाव होने के बाद धमाका होने के आसार रहते हैं तो वहीं दूसरी और बिजली से चलने वाले गीजर को लंबे समय तक खुला छोड़ देने से बॉयलर फटने की संभावना रहती है

सावधानी क्या रखें

गैस गीजर में कार्बन मोनोऑक्साइड बनता है और अगर बाथरूम में पूरी तरह से वेंटिलेशन नहीं है तो आदमी का दम गुड़ सकता है इसी तरह बिजली से चलने वाले गीता लंबे समय तक खुला छोड़ने पर बॉयलर पर दबाव पड़ सकता है और ज्यादा गर्म होने से लीकेज होने की संभावना रहती है इसके अलावा अगर गीदड़ ज्यादा पुराना हो तो उसे अपने इलेक्ट्रिशियन से चेक करवाना चाहिए.

क्या कहते हैं चिकित्सक

चिकित्सकों के अनुसार गैस गीजर के बर्नर से पैदा होने वाली आग से ऑक्सीजन की खपत अधिक होती है इससे कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और कार्बन मोनोऑक्साइड भी बनती है यह रंग ही गंदगी और जहरीली होती है यही गैस मौत का कारण बन जाती है दिल तथा दिमाग को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन ना मिलने के कारण व्यक्ति 82 में चला जाता है और उसकी मौत हो सकती है.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम