चारधाम यात्रा से पहले H3N2 और कोरोना ने बढाई चिंता, यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ अगले माह से शुरू होने वाली उत्तराखंड की चार धाम यात्रा से पहले देश में इनफ्लुएंजा H3N2 ने और कोरीना के नये वैरिएंट ने उत्तराखंड सरकार और श्रद्धालुओं व पर्यटक चिंता बढ़ा दी है चार धाम की शुरू होने वाली यात्रा पर इसका असर नजर आ सकता है और सरकार ने स्थिति को देखते हुए इस पर कुछ नियम हो सकती करने कभी निर्णय लिया है ।

उत्तराखंड कि चार धाम की यात्रा अगले माह 22 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली है केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे लेकिन इससे पहले देश में फैल रहे इनफ्लुएंजा. H3N2 और कोरोना को लेकर उत्तराखंड सरकार ने आने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार इन लोगों की रोकथाम के लिए की गई गाइडलाइन के तहत यात्रा पर आने वाले यात्री और पर्यटक हो को मास्क लगाना और सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा ।

पर्यटन मंत्री के अनुसार पिछले सालों की तुलना में इस साल चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है इसलिए इन्फ्लूएंजा-ए के सब वैरिएंट H3N2 अंर कोरोना का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है इसे देखते हुए ऐहतियाती कदम उठाने की जरूरत है ।।

सतपाल महाराज के अनुसार 18 फरवरी 2023 से प्रारंभ हुए चारधाम यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के तहत केदारनाथ के लिए करीब 1.50 लाख से अधिकऔर बद्रीनाथ के लिए 1.25 लाख से अधिक यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं और अभी तक केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए करीब 2.75लाख यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।।

पर्यटन मंत्री के अनुसार चार धामयात्रा व्यवस्थाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य में लगा है। गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउसों के लिए 16 फरवरी 2023 से शुरू हुई बुकिंग के तहत अभी तक 43360478 की धनराशि की बुकिंग हो चुकी है। 

परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं ।

पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुला रहेगा. *श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट* registrationandtouristcare.uk.gov.in या वॉट्सअप नंबर 8394833833 या टोल फ्री नंबर 1364 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम