हाथरस के बाद यूपी मे एक और गैंगरेप,छात्रा की मौत दो गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

लखनऊ/ यूपी में जूतों के साथ गैंगरेप कर उनकी हत्या करने का सिलसिला लगातार जारी है हाथरस में मनीषा के साथ गैंगरेप के बाद जिस बेरहमी से की गई हत्या का की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई की उत्तर प्रदेश के ही बलरामपुर जिले में कॉलेज एडमिशन लेने गई एक युवती के साथ दो युवकों द्वारा गैंग रेप करने की घटना सामने आइए और इस गैंगरेप के बाद युवती की हालत बिगड़ने और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो जाने के बाद यहां पर पुलिस ने हाथरस की कहानी दौराई और गैंगरेप की पीड़ित मृतका युवती का पोस्टमार्टम कर रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया

मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र का है, मृतका के भाई ने दी रिपोर्ट मे बताया की उसकी बहन मंगलवार को सुबह दस बजे घर से बाहर गई थी। रिक्शा से देर शाम घर पहुंची। भाई का कहना है कि जब घर पहुंची तो उस समय उसकी हालत ठीक नहीं थी। रिक्शा वाले ने भी कुछ नहीं बताया। छात्रा भी बोल नहीं पा रही थी। परिजन उसे लेकर आनन फानन में उपचार के लिएअस्पताल के लिए निकले लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड दिया। छात्रा गैंसड़ी बाजार स्थित एक किराना दुकानदार के खाली मकान में गई थी। यह मकान दुकान के पीछे ही है । छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी सुबह विमला विक्रम महाविद्यालय पचपेड़वा में बीकॉम में प्रवेश लेने के लिए घर से मंगलवार सुबह दस बजे गई थी। मां ने बताया कि कॉलेज से लौटने पर उसे बाजार स्थित मकान में ले जाकर दरिंदगी की गई। घर वापस आने पर उसकी हालत ठीक नहीं थी। कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा था।

देर रात हुआ पीड़िता का दाह संस्कार

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पीड़िता की मौत के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने सूचना पर पीड़िता का पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद देर रात पीड़िता का शव उसके गांव पहुंचा, जहां पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। देर रात में ही पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया गया।

रेप के बाद आरोपियों ने बुलाया था डॉक्टर को

छानबीन के बाद पुलिस को बाजार स्थित निजी क्लीनिक के चिकित्सक डॉ. जियाउर्रहमान ने इस बारे में पूरी जानकारी दी। डॉ. जियाउर्रहमान ने बताया कि दुकानदार शाहिद का भतीजा साहिल मंगलवार की शाम करीब सवा पांच बजे अपने घर इलाज करने के लिए बुलाकर ले गया था। उन्होंने वहां पर पहुंचने पर देखा तो छात्रा सोफा पर लेटी हुई थी। वह पेट दर्द की बात कहकर दवा मांग रही थी।


डॉ. जियाउर्रहमान ने बताया कि लेकिन घर में कोई महिला सदस्य नहीं थी इसलिए दवा देने से मना कर बाहर निकल आया। आस-पास वालों को बुलाकर छात्रा के घर वालों को सूचना देने को बता कर वापस क्लीनिक चला आया। उसे कौन कहां ले गया। इसकी कोई जानकारी नहीं

इनकी जुबानी

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि बुधवार की शाम मृतका के भाई की तहरीर पर शाहिद व साहिल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म कर मार डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

इनकी भी जुबानी

जिले के एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि गैंसडी बाजार के दो लड़के पीड़िता का इलाज कराने के लिए डॉक्टर को बुलाया था। उन्‍हीं दोनों लड़कों ने लड़की के साथ रेप किया और उसकी हालत खराब होने पर रिक्शे से उसके घर भेज दिया। पीड़िता के भाई की रिपोर्ट पर दो लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम