नई दिल्ली/ दुनिया के लगभग 200 देशों में अपनी दस्तक दे चुके कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई है। इन सबके बीच एक बुरी खबर जर्मनी से आ रही है जहां हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने कोरोना संकट के बाद उत्तपन्न हुए आर्थिक हालात और लगातार हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए आत्महत्या कर ली है।
54 साल के शाएफर की लाश एक रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली है। आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर शाएफर ‘बेहद चिंतित’ थे। हेसे राज्य के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, ‘हम स्तब्ध हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं।’ हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है।