नई दिल्ली । कोरोना वायरस ने दुनियाभर सहित भारत मे जानलेवा तबाही मचा रखी है। इस वायरस से दुनिया भर मे अब तक 58 हजार से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी है और 10 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं ।कोरोना वायरस से इटली में अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो वहीं अब अमेरिका में कोरोना से रिकॉर्डतोड़ मौतें हुई हैं।
अमेरिका में 24 घंटे में 1480 लोगों ने जान गंवाई है तथा भारत मे 24 घंटे मे 16 जाने जा चुकी है और अब तक 3082 पोजिटिव रोगी पाए गए तथा अब तक 68 मौते हो चुकी है । भारत मे पिछले एक सप्ताह मे तेजी से संक्रमित लोगो की संख्या बढी है । राजस्थान मे पिछले 24 घःटे मे एक की मौत हुई तथा 12 पोजिटिव केस आए है ।