इंदौर/ कोरोना वायरस से देश भर मे मचे कोहराम के बीच सरकारे और जिला प्रशासन इससे बचाव, सुरक्षा के विभिन्न उपाय कर रहे है । इसी कडी मे देश के स्वच्छ शहर चा खिताब जितने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर भी कोरोना वायरस से लडने और इसे रोकने के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा माॅडल को अपनाने जा रहा है । इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिह के अनुसार इंदौर शहर मे राजस्थान के भीलवाड़ा की तर्ज पर शहर भर की स्क्रीनिंग का काम कल से शुरू होगा । इसके लिए नगर निगम की 1800 टीमें मैदान में उतरेगी और सर्वे के साथ स्क्रीनिंग का काम करेगी।। स्क्रीनिंग का काम योजनाबद्ध तरीके से ही किया जाएगा साथ ही कोरोना वायरस के लक्षणों को ध्यान में रखते हुए 6 दिन बाद दोबारा स्क्रीनिंग करने की प्लानिंग भी की गई है ।।
आसान राशन खरीदी
केंद्र से आए दल ने निःशुल्क राशन वितरण केंद्र का अवलोकन भी किया और कहा है की इंदौर शहर देश का ऐसा पहला शहर है जहां निःशुल्क राशन व्यवस्था को इतने वृहद पैमाने पर लागू किया गया है ।
आशीष सिंह,निगम आयुक्त