लाॅकडाउन-काल का ग्रास बन रहे प्रवासी, 24 और प्रवासियों की मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली । कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लाॅकडाउन के दौरान अलग-अलग राज्यो मे फैले प्रवासियो का पलायन और पलायन के दौरान हादसो मे प्रवासियों की मौतो का सिलसिला जारी है । अब थक करीब 50 से अधिक प्रवासी मजदूर पलायन के दौरान काल का ग्रास बन गए है । आज देर रात उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे 24 मजदूरों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए है ।

जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा हाईवे पर किनारे खड़े ट्रेलर में डीसीएम के टकराने से हुआ। डीसीएम में मजदूर सवार थे।। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद दोनों गाड़ियां पलट गईं और इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है तथा कुल 35 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है।

,वहीं 20 लोगों का औरया जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। विदित है की इससे पूर्व ट्रेन से कटने से 15 प्रवासी मजदूरो की मौत हो गई तो आगरा जा रहे एक ट्रक के पलटी खाने से उसमे सवार 5 प्रवासी मजदूर मर गए इसी तरह एक हादसे मे 5 और प्रवासी काल का ग्रास बन गए ।

.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम