नई दिल्ली । कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लाॅकडाउन के दौरान अलग-अलग राज्यो मे फैले प्रवासियो का पलायन और पलायन के दौरान हादसो मे प्रवासियों की मौतो का सिलसिला जारी है । अब थक करीब 50 से अधिक प्रवासी मजदूर पलायन के दौरान काल का ग्रास बन गए है । आज देर रात उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे 24 मजदूरों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए है ।
जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा हाईवे पर किनारे खड़े ट्रेलर में डीसीएम के टकराने से हुआ। डीसीएम में मजदूर सवार थे।। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद दोनों गाड़ियां पलट गईं और इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है तथा कुल 35 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है।
,वहीं 20 लोगों का औरया जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। विदित है की इससे पूर्व ट्रेन से कटने से 15 प्रवासी मजदूरो की मौत हो गई तो आगरा जा रहे एक ट्रक के पलटी खाने से उसमे सवार 5 प्रवासी मजदूर मर गए इसी तरह एक हादसे मे 5 और प्रवासी काल का ग्रास बन गए ।
.