लोकसभा चुनाव आचार संहिता 15 मार्च को…13 मार्च तक निर्वाचन अधिकारियों का होगा दौरा पूरा…

अप्रेल के दूसरे सप्ताह में पहले चरण का मतदान.., 7 चरणों में होगा मतदान..

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

दिल्ली / छाया शर्मा। लोकसभा चुनाव को लेकर 14-15 मार्च से चुनाव आचार संहिता लग सकती है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग 10 मार्च बाद जल्द ही इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर सकता है।सूत्रों के मुताबिक अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पहले चरण के लिए मतदान हो सकता है। 2019 की तरह ही इस बार भी चुनाव 7 चरणों आयोजित किए जा सकते हैं।

अगले हफ्ते हो सकता है तारीखों का ऐलान..

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अगले हफ्ते किसी भी दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। फिलहाल, चुनाव आयोग आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों का दौरे पर है। सभी राज्यों में तैयारियों का आकलन करने के बाद ही आयोग चुनाव की तारीखों की ऐलान करेगा।

राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक

सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग की टीण अभी पश्चिम बंगाल में है। इसके बाद टीम उत्तर प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी।

जानकारी के मुताबिक निर्वाचन अधिकारी 13 मार्च तक अपना दौरा पूरा कर लेंगे। इस बीच इलेक्शन कमीशन सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहा है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल..

गौरतलब है कि चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है।

इसके लिए आयोग एक विभाग भी बना सकता है, जो सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करके उन्हें हटाने का काम करेगा।

तैयारियों में लगे राजनीति दल

चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीति दल भी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं। चुनाव की तारिखों की घोषणा से पहले ही कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषण कर दी है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने हाल ही में 195 सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

वहीं, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/