जमीनी विवाद में 6 लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल, पूरा गांव छावनी में तब्दील

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

मध्य प्रदेश ज़िले के मुरैना के लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते गोलीबारी हुई है। इस वारदात में कई लोगों को गोली मारी गई।

इसमें 6 लोगों की मौत हो गई इनमें महिलाएं भी शामिल है। इस दौरान एक पक्ष के तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ये मामला सिहोनिया थाना क्षेत्र का है।

बंदूक से फायरिंग

दरअसल, जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो डंडे चले। जिसके बाद एक पक्ष के व्यक्ति द्वारा बंदूक से फायरिंग की गई।

फायरिंग के दौरान दूसरे पक्ष के 6 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गांव छावनी में तब्दील

पुलिस ने मामले की जांच करने में जुटी है। इतना ही नहीं घटना के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में पिता, बेटे समेत एक व्यक्ति शामिल है।

घटना के बाद आसपास के थानों की पुलिस भारी संख्या में तैनात है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम