मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला , लाहौल व कुल्लू में ताजा बर्फबारी

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Kullu। हिमाचल (Himachal) प्रदेश में मौसम (weather) का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बर्फबारी (Snowfall) से लाहौल घाटी (Lahaul Valley) व कुल्लू (Kullu) वासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के बाद लोग घरों में ही दुबके रहने को मजबूर हैं।

बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) पर्यटकों (tourists) की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। टनल के दोनों छोर के साथ कोकसर, सिस्सू में ताजा बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा में 80 सेंटीमीटर, कोकसर में 50 सेंटीमीटर व अटल टनल के आसपास करीब 30 सेंटीमीटर तथा सोलंगनाला और जलोड़ी दर्रा में भी 45 सेंटीमीटर ताजा हिमपात होने की सूचना है। सोलंगनाला में भी ताजा हिमपात हुआ है।

जिला कुल्लू में बारिश का क्रम जारी है। लगातार हो रही बारिश के बाद कुल्लू में मौसम सुहावना हो गया है। बारिश होने से किसानों व बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। काफी समय से जिले में इस तरह की बारिश नहीं हुई थी। आगामी दो दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश व ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। ऐसे में पर्याप्त बारिश गेहूं, मटर सहित सेब फसल के लिए लाभदायक होगी।

वहीं लगघाटी, बिजली महादेव, चंद्रखणी, भृगु, हनुमान टीब्बा व मशलेउ जोत सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात के बाद तापमान में भी गिरावट आई है। मार्च के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर से लोगों ने गर्म वस्त्र निकाल लिए हैं।

News Topic : Kullu,Himachal,weather,Snowfall,Lahaul Valley,Atal Tunnel Rohtang,tourists

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.