नई दिल्ली/ गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एसपी को निलंबित कर उनके कार्यालय को सील कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एसपी विशाल गर्ग पर मणिपुर से जुड़े एक मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगा था इस आरोप के साबित होने के बाद गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एसपी विशाल गर्ग को निलंबित कर उनके कार्यालय को सीज कर जांच शुरू कर दी है ।
बताया जाता है कि विशाल गर्ग पर लश्कर प्रमुख हाफिज सही से जुड़े एक आर्थिक मामले अर्थात फंडिंग मामले में दिल्ली के एक व्यापारी से ₹20000000 की रिश्वत लेने का आरोप लगा था हालांकि गर्ग समेत दो अन्य को इस मामले में क्लीन चिट भी मिल गई थी।
इसके बाद एक व्यापारी ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने हाफिज सईद के फलह-ए-सानियत फाउंडेशन से जुड़े एक आतंकी मामले में उनका नाम नहीं लेने के लिए दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी।
इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी में जुलाई 2018 में मामला दर्ज किया था तथा 2018-19 मे एस पी विशाल गर्ग ने हाफिज सईद के एनजीओ फलह-ए-इंसानियत के भारत में कई मदरसों को वित्त पोषण के संबंध में हुई शिकायत की जांच आईपीएस विशाल गर्ग ने की थी। विदित है की जॉर्ज एजेंसी के आईपीएस विशाल गर्ग अजमेर विस्फोट मामले की जांच दल में भी शामिल थे ।