नई दिल्ली /चेतन ठठेरा। कोरोनो वायरस की महामारी और पोजिटिव रोगियों की बढती संख्या को लेकर केन्द्र सरकार अति गंभीर हो गई है । पूरे देश मे सरकार ने लाॅकडाउन कर दिया है जीसका आज दूसरा दिन है लेकिन देशवासी लाॅकडाउन की पालना नही कर रहे है इसी को लेकर रक्षा मंत्रालय की अहम बैठक जारी । बैठक मे राजनाथ व विपिन रावत मौजूद । सूत्रो के अनुसार सेना कर्फ़्यू के लिए पूरी तरह से तैयार । बैठक में कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जाने की संभावना।