रुपयों के लेन-देन के चलते युवक की हत्या, चारों आरोपी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

फतेहाबाद । जिले के गांव ललौदा में एक युवक की हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर टोहाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान संदीप व नसीब उर्फ सोनू, अजय कुमार तथा रणजीत उर्फ गोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों को अदालत में पेश किया जहां से इन्हें हिसार जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने 30 सितम्बर को मृतक बलजीत के भाई ललौदा निवासी परमजीत सिंह की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

आरोप था कि उक्त लोगों ने पैसों के लेन-देन के चलते बलजीत पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में परमजीत ने कहा था कि उसका छोटा भाई बलजीत ड्राइवरी का काम करता था। उसने बताया कि गत दिवस उक्त चारों आरोपियों ने उसके भाई पर कापा, लाठी व डंडों से हमला कर दिया। हमले में बलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस पर उसे नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया गया। वहां इलाज के दौरान बलजीत ने दम तोड़ दिया। परमजीत ने कहा कि उसके भाई बलजीत ने संदीप से रुपये लेने थे और इसी के चलते संदीप उसके साथियों ने बलजीत पर हमला कर उसकी हत्या की है।

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम