फतेहाबाद । जिले के गांव ललौदा में एक युवक की हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर टोहाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान संदीप व नसीब उर्फ सोनू, अजय कुमार तथा रणजीत उर्फ गोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों को अदालत में पेश किया जहां से इन्हें हिसार जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने 30 सितम्बर को मृतक बलजीत के भाई ललौदा निवासी परमजीत सिंह की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
आरोप था कि उक्त लोगों ने पैसों के लेन-देन के चलते बलजीत पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में परमजीत ने कहा था कि उसका छोटा भाई बलजीत ड्राइवरी का काम करता था। उसने बताया कि गत दिवस उक्त चारों आरोपियों ने उसके भाई पर कापा, लाठी व डंडों से हमला कर दिया। हमले में बलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस पर उसे नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया गया। वहां इलाज के दौरान बलजीत ने दम तोड़ दिया। परमजीत ने कहा कि उसके भाई बलजीत ने संदीप से रुपये लेने थे और इसी के चलते संदीप उसके साथियों ने बलजीत पर हमला कर उसकी हत्या की है।
हिन्दुस्थान समाचार