नई दिल्ली / कोरोना संक्रमण काल के दौरान आत्महत्याएं करने का सिलसिला जारी है । नामी हस्तियों ने अधिकांश आत्महत्या की है । पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शुक्रवार की सुबह एक टीवी एंकर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
मृत टीवी एंकर की पहचान प्रियंका जुनेजा के रूप में हुई है । पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रियंका का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
उसके आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है । प्रियंका जुनेजा ने खुदकुशी क्यों की, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। प्रियंका कई निजी चैनलों में काम कर चुकी थीं । मौजूदा वक्त में वह हरियाणा के एक यूट्यूब चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत थीं ।