दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) की आज दोपहर पौने एक बजे अचानक बजे सेवा बाधित हो गई. इसके बाद से कस्टमर्स को खासी परेशानी की सानना करना पड़ रहा है.
WhatsApp services have been down for the last 30 minutes. pic.twitter.com/9WL4mMFTRO
— ANI (@ANI) October 25, 2022
अचानक सर्वर डाउन होने से यूजर्स ना मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर पा रहे हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं. व्हाट्सएप के सर्वर में दिक्कत के कारण ये परेशानी आई है. हालांकि अबी व्हाट्सएप कओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.