Tonk।सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया ने अदिति हुंडई शोरूम पर हुंडई की नयी कार वरना को लांच किया
हुंडई इंडिया लिमिटेड की फ्यूचरिस्टिक और फेरोसस आल न्यू हुंडई वरना को लांच करने के लिए आये जोनपुरिया ने कहा कि टोंक जैसे शहर में हुंडई गाड़ी का लांचं एक बड़ी बात है उन्होंने कहा कि दस साल के अंदर अंदर टोंक में भारी परिवर्तन आया है
अदिति हुंडई के राहुल सिंघल ने बताया की न्यू हुंडई वरना की टेक्नोलोजी कम्फर्ट स्पेस और परफॉरमेंस अपने सेगमेंट में नए मानक तय करेगी।
राहुल सिंघल ने कहा की नयी वरना लांचिंग के साथ हम नए सफर की शुरुआत कर रहे हे .ये कार ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। यह स्मार्ट मोबिलिटी सोलूशन्स के साथ हे।
इसको 7 मोनोटोन कलर विकल्प में पेश किया गया हे .इसका शुरआती एक्स शोरूम मूल्य 1089900 रूपये हे ..