टोंक। सर्किट हाउस में रविवार को आए अल्पसंख्यक मामलात तथा जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने षडयंत्र के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि अब तक मानहानी मामले में किसी को भी महज दो साल की सजा नहीं हुई। मामला भी पुराना है और कर्नाटक का है, लेकिन सजा गुजरात कोर्ट ने सुनाई है।
इसके २४ घंटे में ही केन्द्र सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर बंगला खाली करने के आदेश जारी कर दिए।
मंत्री ने कहा कि देशभर में महंगाई और अन्य मामलों के खुलासे पर केन्द्र सरकार घबरा गई। राहुल गांधी लगातार संसद में केन्द्र सरकार की पोल खोल रहे थे। ऐसे में उनके खिलाफ यह साजिश की गई।
उन्होंने आरटीएच के बिल मामले में चल रहे विरोध पर कहा कि राइट टू हैल्थ बिल चिकित्सकों की सहमति से बना है। अब इसका विरोध करने वाले लोग भाजपा के समर्थित चिकित्सक है। जो नहीं चाहते कि प्रदेश में जनता की भलाई वाली आरटीएच योजना लागू हो।
इस योजना से आम जनता को सरकारी अस्पताल के साथ साथ निजी अस्पताल में भी चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। इससे पहले मंत्री ने कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया।
इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने टोंक को जयपुर सम्भाग में जोडऩे और मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।