टोंक । जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की तथा जिन विभागों की उपलब्धि कम थी, उन्हें आवंटित वार्षिक लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम से जुड़ी योजनाओं से गरीब, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को लाभ देकर राहत पहुंचाए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने राजीविका के डीपीएम को वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप कम प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना में भी शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर जोर दिया।
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ग्रामीण ऊर्जा, ग्रामीण सड़क, समाज कल्याण, खाद्य सुरक्षा आदि बिन्दुओं पर बेहतर प्रगति करने वाले विभागांे की सराहना की। इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ओमप्रकाश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।