साहू समाज ने धूमधाम से मनाया रामजन्म बधाई महोत्सव

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक।  घंटाघर स्थित सीताराम मंदिर में दस दिवसीय राम जन्म बधाई महोत्सव की पूर्णावती शुक्रवार को भव्य रूप से सम्पन्न हुई। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया की चैत्र प्रतिपदा नव संवत्सर के प्रथम दिन से शुरू हुए राम जन्म बधाई महोत्सव को धुमधान से मनाया गया।

प्रतिदिन साहू समाज के यजमानों बनवारी लाल साहू, मुन्नालाल साहू, माधोदास साहू, मोहनलाल शालीवाल, कैलाश राजोरा, कालू बलसोरा, नाथूलाल गेरोटिया, पानमल गेरोटिया, सीताराम नेनावा व राजेंद्र मंगलुण्डिया द्वारा शानदार झांकियां सजाई गई व अंतर्राष्ट्रीय गायक धनराज साहू, राजेंद्र राजोरा, त्रिलोक साहू, नवल साहू, कन्हैया पटेल,

मोहनलाल राजोरा, मोहनलाल सोनी, रामलाल साहू, रामस्वरूप सैनी, दिनेश नैनावा, संदीप शर्मा, ढोलक पर मोहम्मद अंसार ऑर्गन पर मुनव्वर खान, आदि गायकों द्वारा द्वारा बधाई भजन गाकर आनंद की वर्षा की गई। पूर्णावती कार्यक्रम में सुरेंद्र रमेश सूरज मंगलुण्डिया ने दीप प्रज्जवलित किया व गायको, यजमानो सहयोगकर्ताओं, व उपस्थित श्रद्धालुओं

पुजारियों को दुपट्टा ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया व आरती पश्चात बधाई व प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में पार्षद रामचरण साहू, पार्षद बादल साहू, कैलाश बलसोरा,  रामावतार चौहान, जगदीश बहिर,

सूरजमल साहू, टीकम साहू, ताराचंद पानमल गेरोटिया, हेमराज साहू, सुरेश जाजू, आशीष मुंदड़ा, दिलीप शर्मा, भगवान् अजमेरा, रमेश विजयवर्गीय, एडवोकेट बसंतीलाल चौधरी, मुन्नालाल कसोन्या, दिनेश नैनावा, राधेश्याम बाथरा, घनश्याम बियानी, शम्भू बियानी, सहित सेंकडो महिलाओं पुरुषों ने भाग लिया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.