टोंक। राजस्व विभाग से वाहनचालक के पद से सेवानिवृत्त बाबूलाल जैन (सेठी)का राजस्थान पेंशनर समाज की जिला कार्यकारिणी ने माल्यार्पण व साफा बंधवाकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजबिहारी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरबंश शर्मा, जिला महामंत्री प्रहलाद राय नीमावत, केरियर पदमकुमार जैन अलियारी, कार्यालय मंत्री पदमचंद जैन चौधरी,सदस्य प्रकाश पटवारी व नंदसिह आदि अनेक पेंशनर्स उपस्थित रहे।