Six Senses :सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में है इस बरवाड़ा किले का निर्माण 14वीं शताब्दी में किया गया था।जयपुर से 3 घंटे की दूरी पर है यह किला पहले बरवाड़ा के सरपंच भगवती सिंह के पास था। बाद में इस किले को ओसमॉस कंपनी को बेच दिया गया। जिसके बाद किले को भव्य होटल में तब्दील कर दिया गया। सिक्स सेंस ग्रुप को यह होटल लीज पर दिया गया है। इस किले में दो महल और दो भव्य मंदिर शामिल हैं।
ऐतिहासिक किले का असली नाम ‘चौथ का बरवाड़ा’ है। यह सवाई माधोपुर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सिक्स सेंसेस डॉट कॉम में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस किले के मालिक पृथ्वीराज सिंह हैं, जो कि बरवाड़ा परिवार के राजा मानसिंह के परिवार से हैं। पृथ्वीराज ने इस किले के एक भाग में शानदार भव्य होटल बनवाया है और इस होटल को सिक्स सेंस ग्रुप को लीज पर दिया गया है। इसलिए इसे ‘सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट’ कहा जाता है। यह होटल इसी वर्ष अक्टूबर में खुला है।
इस बारे में सिक्स सेंसेस डॉट कॉम की माने तो यह किला लगभग 700 वर्ष पुराना है और इसे 14वीं शताब्दी में चौहान राजाओं ने बनवाया था। यह रणथंबोर राज्य वंश और बूंदी राज्य वंश का भी हिस्सा रह चुका है। बाद में यह किला राजावत राज्य वंश के राजा मानसिंह के पास चला गया।
इस किले की मेन बिल्डिंग में चौथ भवानी मंदिर है, जिसे पहाड़ पर 1100 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है। यह मंदिर वर्ष 1451 में महाराजा भीम सिंह चौहान ने बनवाया था। इसी मंदिर के नाम पर गांव का नाम चौथ पड़ा है। गांव को चौथ का बरवाड़ा कहा जाता है। यह मंदिर चौथ माता का है, जिन्हें चौरू माता भी कहा जाता है। इन माता की पूजा चौरू और कंजर ट्राइब्स के लोग करते थे, मगर अब राजस्थान की मीणा कम्युनिटी के लोग भी चौथ माता की पूजा करते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि चौथ माता की प्रतिमा महाराजा भीम सिंह के सपने में आती थी, मगर राजा सपने को हमेशा नजर अंदाज कर देते थे। मगर एक बार जब राजा की जान पर बन आई तब उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया था। आपको बता दें कि हर साल करवा चौथ पर गावं में चौथ माता का मेला लगता है।
इस होटल में आधुनिक सुख सुविधा की सारी व्यवस्था की गई है। यहां आपको खाने-पीने के साथ-साथ बार, लाउंज, स्पा, फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल, बैंक्वेट स्पेस और किड्स क्लब आदि सभी कुछ मिल जाएगा। इतना ही नहीं, यहां रहने वालों को इस रॉयल फोर्ट का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा।
होटल को शेखावाटी आर्ट से सजाया और संवारा गया है। यहां आपको जगह-जगह दीवारों और छतों पर पुराना आर्ट वर्क देखने को मिलेगा। इस होटल से मात्र 30 मिनट की दूरी पर रणथंबोर नेशनल टाइगर रिजर्व है। होटल की तरफ से विजिटर्स को सफारी पर भी ले जाया जाता है। आपको बता दें कि इस होटल में लगभग 100 कमरे हैं और एक रात इस होटल में रुकने का खर्चा 1 लाख रुपए के करीब पड़ सकता है।
9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे कटरीना-विक्की
जानकारी के अनुसार विक्की कौशल और कटरीना कैफ़ की शादी के फंक्शंस आज यानी 7 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं और 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे.
कटरीना और विक्की की शादी 2021 की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है. कपल की शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में होगी. ऐसे में फैमिली का रवाना होना तो बनता है.
वहीं, बीते दिन कटरीना कैफ और उनकी फैमिली के लोगों को भी विक्की कौशल के घर जाते हुए स्पॉट किया गया.
कटरीना इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने पैपराजी को देखकर स्माइल भी की. हालांकि, शादी को लेकर कपल ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है.