जहाजपुर (आज़ाद नेब) काफी दिनों के अंतराल के बाद कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा सरकारी चिकित्सालय में कल से कोविड़-19 के वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन द्वारा किए जाने के बाद भी कोविड़ का टीका लगाया जाएगा।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ नईम अख्तर ने बताया कि 18+ के लोगों को खुद को पहले cowin.Gov.In पर या आरोग्य सेतु या उमंग एप पर registration करवाना है। उसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर Chc जहाजपुर 18+ केटेगरी चुनना है। Registration होने के बाद वैक्सीनेशन के registration के लिए चुना गया documents साथ लेकर आकर वैक्सीन लगवानी है।
सनद रहे इसके लिए ऑफलाइन registration नहीं होंगे। Candidate को खुद को पहले registration करवाना होगा। बिना registration के वैक्सीन नहीं लगेगी।