Jahazpur News। मध्य रात्रि ज्योति कॉलोनी मे घर के बाहर खड़ी बोलेरो कार को 3 चोर आऐ 7 मिनट ले उड़े। कॉलोनी वासीयों को भनक तक नहीं लगी।
यह घटना नगर पालिका के वार्ड नम्बर 2 की ज्योति कॉलोनी की है। सीसीटीवी कैमरे मे देखी तस्वीरें से साफ पता चलता है कि चोर बैखौफ हो आए ओर कुछ समय में ही बोलेरो गाड़ी को लेकर रफ्फूचक्कर हो गए।

जानकारी के मुताबिक यह घटना तकरीबन रात्रि 12 बजे की है। कॉलोनी मे तीन जनें आऐ ओर पलक झपकते ही बोलेरो गाड़ी ले उड़े। कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार मीणा जो पेसे से कंपाउंडर है, उनकी थी। अपनी कार की चोरी होनी की सूचना जब सुबह उठे तो पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुची ओर कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड घटना को देख कर 3 अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू की।