आश्वासन पर आमरण-अनशन भाजपा नेता टांक गिरफ्तार

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) ईओ सुरेंद्र मीणा की कार्यशैली एवं नगर की समस्याओं को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष भैरू टांक कल नगर पालिका के पीछे लगे निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर मांगें मनवाने के ऊपर चढ़े थे।

देर रात जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते के आश्वासन, स्थानीय अधिकारियों एवं विधायक गोपीचंद मीणा, चेयरमैन नरेश मीणा की समझाइश के बाद टावर से नीचे उतरे। जिला कलेक्टर नकाते आश्वासन दिए हुए 12 घंटे पूरे होने के बावजूद अभी तक कोई हलचल नहीं हुई है।

पुलिस ने भाजपा नेता टांक को सुबह‌ घर से सीआरपीसी की धारा 151 तहत गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा नेता टांक गिरफ्तारी के बाद आमरण-अनशन शुरू कर दिया है।

भाजपा नेता ताक में बताया कि जब तक आश्वासन पूरा नहीं हो जाता तब तक मैं आमरण अनशन करता रहूंगा। टावर से उतरना मेरी सबसे बड़ी भूल रही।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365